Maharajganj

जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न,14373 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- शनिवार को जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हो गई। भर्ती परीक्षा में पुलिस और प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बीच अंतिम दिन हुई परीक्षा में कुल 3585 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 2703 अनुपस्थित मिले। जनपद में पांच दिन तक हुई परीक्षा में कुल 17067 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जबकि कुल 14373 ने परीक्षा छोड़ दी। जनपद में कुल 31440 अभ्यर्थियों के लिये छह केंद्रों पर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा पुलिस आरक्षी प्रवेश परीक्षा के अंतिम दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। प्रथम पाली में दोनो अधिकारियों ने जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय का और दूसरी पाली में जीएसवीएस इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कंट्रोल रूम, स्ट्रॉन्ग रूम, परीक्षा कक्षों आदि का निरीक्षण किया। दोनो अधिकारियों ने बायोमेट्रिक पहचान करने वाली संस्था के कार्मिकों को भी बायोमेट्रिक पहचान करने का निर्देश दिया और संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के सुचारू संचालन के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिया। परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र देखे और बायोमेट्रिक स्कैनर में दर्ज उपस्थिति की भी जांच की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी प्रवेश पत्रों पर होलोग्राम अवश्य चिपकाएं और अगर किसी के प्रवेश पत्र में कोई समस्या है तो शपथ पत्र जरूर लें। इसके बाद बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन भी करें ताकि एक भी गलत अभ्यर्थी जांच से बचकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश न कर पाए। इसी सख्ती का परिणाम रहा कि किसी भी केंद्र से कोई गड़बड़ी या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिल पाई और पूरी परीक्षा सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल